जिला बॉडी बिल्डिंग संघ की बैठक में हुआ प्रभार का बंटवारा
फोटो दिनकर के फोल्डर में बॉडी के नाम से-शाह अब्दुल कादिर इकबॉल ने की अध्यक्षता-देवघर में होगा मुक्त बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता-संप सहित झारखंड के कई खिलाड़ी लेंगे हिस्सासंवाददाता, देवघरजिला बॉडी बिल्डिंग संघ की ज्योति होटल सभागार में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता शाह अब्दुल कादिर इकबाल ने की. इसमें मुक्त संताल परगना बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2015 […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में बॉडी के नाम से-शाह अब्दुल कादिर इकबॉल ने की अध्यक्षता-देवघर में होगा मुक्त बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता-संप सहित झारखंड के कई खिलाड़ी लेंगे हिस्सासंवाददाता, देवघरजिला बॉडी बिल्डिंग संघ की ज्योति होटल सभागार में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता शाह अब्दुल कादिर इकबाल ने की. इसमें मुक्त संताल परगना बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2015 के सफल आयोजन पर चर्चा की गयी. इसके लिए विभागों का बंटबारा किया गया. इसमें मंच प्रमुख मोनल इकबॉल, सुरक्षा प्रमुख छोटू चंद्रवंशी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख संतोष कुमार, मीडिया प्रभारी अमोद मंडल, भोजन प्रभारी नसीम शेख, यातायात प्रभारी अनुज कुमार, अतिथि प्रमुख राहुल झा, स्वागत प्रमुख गौरव मिश्रा, आवासन प्रमुख चंदन कुमार आदि मनोनीत किया गया. मौके पर कार्तिक साह, गौरव कुमार, गोलू गणपति, सूरज राज, उदय कुमार, बाबू आदि उपस्थित थे.