शोभा यात्रा निकाल कर मां काली को दी गयी विदायी

फोटो दिनकर के फोल्डर में मां काली के नाम से कैप्सन : प्रतिमा के साथ हिंदू-मुसलिम शामिल भक्त-हिंदू-मुसलिम समान रूप से हुए यात्रा में शामिल-अबीर-गुलाल लगा कर झूमे भक्तसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में मां रक्षा काली की पूजा धूमधाम से की गयी. शहर के मानसरोवर पूर्वी तट, जलसार रोड आदि आधा दर्जन जगहों में मां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 10:04 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में मां काली के नाम से कैप्सन : प्रतिमा के साथ हिंदू-मुसलिम शामिल भक्त-हिंदू-मुसलिम समान रूप से हुए यात्रा में शामिल-अबीर-गुलाल लगा कर झूमे भक्तसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में मां रक्षा काली की पूजा धूमधाम से की गयी. शहर के मानसरोवर पूर्वी तट, जलसार रोड आदि आधा दर्जन जगहों में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया गया. इससे पूरा शहर तीन दिनों तक भक्तिमय बना रहा. जय मां, मायेर जय से हार्द्रपीठ गूंजता रहा. इस अवसर पर रविवार को शोभा यात्रा निकाल कर मां को विदायी दी गयी. जलसार रोड टीवी अस्पताल के निकट जय मां काली पूजा समिति की ओर से मां की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें हिंदुओं के अलावा बड़ी संख्या में मुसलिम भक्त भी शामिल हुए. शोभा यात्रा जलसार रोड टीवी अस्पताल से निकल कर सरिता होटल, मीना बाजार अंडा पट्टी, पटेल चौक, मधुमाला होटल, सरकारी बस स्टैंड, नगर थाना, टावर चौक, मुख्य बाजार होते हुए शिवगंगा तट पहुंची. वहां अंश्रुपूर्ण नेत्रों से अगले वर्ष भी जल्द आना मां कहते हुए प्रतिमा को जल में विसर्जित की गयी. मौके पर भक्त अबीर-गुलाल लगा कर खूब झूमे. मां की जयकारा से पूरा शहर भक्तिमय हो गया. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष संतोष मिश्रा, महामंत्री पिंटू घोष, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, संगठन मंत्री सुधाकर झा, डबलू शेख, उमर अली, इंतियाक शेख, उपाध्यक्ष प्रकाश घोष, सचिव मनोज केसरी, उपमंत्री बबलू वर्णवाल, विजय श्रृंगारी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version