देवघर कॉलेज : नैक की टीम पहुंची देवघर, मूल्यांकन आज से
– नैक की टीम सर्वप्रथम प्रिंसिपल के साथ करेगी बैठक- डिपार्टमेंट का निरीक्षण के बाद संध्या बेला में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमसंवाददाता, देवघर नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) की पीयर की तीन सदस्यीय टीम देवघर पहुंच गयी है. पीयर टीम में चेयर पर्सन के रूप में पेरियार यूनिवर्सिटी मदुरैय के पूर्व वाइस चांसलर प्रो मुथुचेलियन, […]
– नैक की टीम सर्वप्रथम प्रिंसिपल के साथ करेगी बैठक- डिपार्टमेंट का निरीक्षण के बाद संध्या बेला में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमसंवाददाता, देवघर नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) की पीयर की तीन सदस्यीय टीम देवघर पहुंच गयी है. पीयर टीम में चेयर पर्सन के रूप में पेरियार यूनिवर्सिटी मदुरैय के पूर्व वाइस चांसलर प्रो मुथुचेलियन, मेंबर को-ऑर्डिनेटर के रूप में बीबी कॉलेज पश्चिम बंगाल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ उदयन चंद्र सरकार एवं मेंबर के रूप में मैसूर यूनिवर्सिटी के निरंजना भनाली शामिल हैं. टीम देवघर कॉलेज की आधारभूत मूलभूत संरचना, शैक्षणिक गतिविधियां एवं शोध परक कार्यों की गुणवत्ता की जांच करेगी. सोमवार की सुबह सर्वप्रथम टीम देवघर कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ मीटिंग करेगी. इसके बाद पीयर टीम कॉलेज के प्रिंसिपल, स्टेयरिंग कमेटी एवं इंटरनल क्वालिटी एसुरेंश सेल (आइक्यूएसी) के सदस्यों के साथ मीटिंग करेंगे. साथ ही विभिन्न विभागों का निरीक्षण करेगी. छात्रों, पूर्ववर्ती छात्रों एवं अभिभावकों से मिलेंगे. साथ ही अपना-अपना सुझाव देंगे. संध्या बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. 24 मार्च को विभिन्न विभागों का निरीक्षण के साथ-साथ लाइब्रेरी, हेल्थ सेंटर, गेस्ट हाउस, हॉस्टल, कैंटीन आदि का निरीक्षण करेगी. शिक्षकेतर कर्मियों के साथ मीटिंग भी करेंगे. अंतिम दिन पीयर टीम रिपोर्ट तैयार करेगी.