अंडर-14 क्रिकेट टीम गठित, चाईबासा रवाना

-अंतर जिला अंडर-14 में लेगी हिस्सा-24 को भिड़ंगे बोकारो से संवाददाता, देवघरजिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में ट्रायल का आयोजन किया गया. इसमें खिलाडि़यों का चयन कर देवघर जिला अंडर -14 क्रिकेट टीम का गठन किया गया. इसमें प्रीतम कुमार कप्तान, उपकप्तान महादेव कुमार व राजेश दुबे मैनेजर सह कोच बनाये गये हैं. संघ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 7:03 PM

-अंतर जिला अंडर-14 में लेगी हिस्सा-24 को भिड़ंगे बोकारो से संवाददाता, देवघरजिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में ट्रायल का आयोजन किया गया. इसमें खिलाडि़यों का चयन कर देवघर जिला अंडर -14 क्रिकेट टीम का गठन किया गया. इसमें प्रीतम कुमार कप्तान, उपकप्तान महादेव कुमार व राजेश दुबे मैनेजर सह कोच बनाये गये हैं. संघ के सचिव विजय झा सहित जेसीए पर्यवेक्षक विशेष रूप से उपस्थिति थे. इस संबंध में सचिव विजय झा ने बताया कि 50 से अधिक खिलाडि़यों को केके स्टेडियम में ट्रायल से गुजरना पड़ा. इसमें अच्छे प्रदर्शन के आधार पर कुल 14 खिलाडि़यों का चयन किया गया. चयनित टीम अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. इसके लिए देवघर की टीम 23 मार्च की सुबह चाइबासा के लिए लोकल ट्रेन से रवाना हुई. वहां 24 मार्च को पहली भिड़ंत होगी. इसमें देवघर की टीम को बोकारो के साथ खेलना होगा. चयनित खिलाडि़यों के नामटीम मैनेजर -राजेश दुबेकप्तान- प्रीतम कुमारउपकप्तान- महादेव कुमारमो अमानरोहित कुमारजूलियसशिवम सिंहशांतनुऐरिकपवन कुमारप्रशांत कुमारहर्षअमन कुमारप्रकाश कुमाररेशु राज

Next Article

Exit mobile version