नवरात्र को लेकर जलार्पण करने आये भक्तों की लगी भीड़
फोटो संजीव में री नेम है.- सुलभ जलार्पण के लिये रही चुस्त व्यवस्था- स्थानीय लोगों को विशेष सुविधाप्रतिनिधिदेवघर : चैती नवरात्र व सेमवार को लेकर बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुलभ जलार्पण कराने के लिये मंदिर थाना व मंदिर प्रबंधन के सहयोग से भक्तों को कतारबद्ध तरीके से जलार्पण […]
फोटो संजीव में री नेम है.- सुलभ जलार्पण के लिये रही चुस्त व्यवस्था- स्थानीय लोगों को विशेष सुविधाप्रतिनिधिदेवघर : चैती नवरात्र व सेमवार को लेकर बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुलभ जलार्पण कराने के लिये मंदिर थाना व मंदिर प्रबंधन के सहयोग से भक्तों को कतारबद्ध तरीके से जलार्पण की व्यवस्था को जारी रखा गया. भक्तों को संस्कार मंडप से होते हुए स्टील ब्रिज के माध्यम से कतारबद्ध तरीके से मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कराया गया. इसके लिये मंदिर थाना प्रभारी एनडी रॉय अहले सुबह से ही मंदिर के निकास द्वार पर तैनात रहे. वहीं स्थानीय लोगों को विशेष सुविधा के तहत फिलपाय से प्रवेश कराने का प्रावधान जारी रहा. निकास द्वार को कंट्रोल करने के लिये दस की संख्या में पूरे नवरात्र तक पुलिस बल को तैनात किया गया है.