पुण्यतिथि पर याद किये गये शहीर भगत सिंह,राजगुरू व सुकदेव
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह स्वामी विवेकानंद प्रभात शाखा जसीडीह के सौजन्य से सोमवार को जसीडीह के त्रिमूर्ति चौक पर शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुकदेव की 84वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर शहीदों की तसवीर पर फूल-माला अर्पित कर लोगों ने उन्हें याद किये. साथ ही उनके व्यक्तित्व और आदर्शों […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह स्वामी विवेकानंद प्रभात शाखा जसीडीह के सौजन्य से सोमवार को जसीडीह के त्रिमूर्ति चौक पर शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुकदेव की 84वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर शहीदों की तसवीर पर फूल-माला अर्पित कर लोगों ने उन्हें याद किये. साथ ही उनके व्यक्तित्व और आदर्शों की चर्चा कर उस पर अमल करने का निर्णय लिया. मौके पर शाखा के कार्यवाहक संतोष राउत, नगर शारीरिक प्रमुख मिथेलश यादव, शाखा मुख्य शिक्षक दीपक कुमार, गठनायक सुशील राम, दिलीप कुमार राम, सुबोध साह, हासो प्रसाद राम, बीएल मुकेश, रजनीश कुमार, राकेश राम ऋषि, ब्रजेश कुमार, कौशल किशोर आदि थे.