19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामपुर में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ 29 मार्च से

फोटो दिनकर के फोल्डर में लक्ष्मी के नाम से-यज्ञ के सफल संचालन के लिए बनायी गयी 51 सदस्यीय कमेटी-डा अमृत अध्यक्ष, दिनेश्वर महासचिव व मिथिलेश बने कोषाध्यक्ष- 13 अप्रैल तक चलेगा अनुष्ठानसंवाददाता, देवघरयज्ञ समिति रामपुर देवघर के तत्वावधान में बैद्यनाथपुर स्थित रामपुर मैदान में श्रीश्री 1008 बेंकटेश लक्ष्मी नारायण महायज्ञ 29 मार्च से शुरू होगा. […]

फोटो दिनकर के फोल्डर में लक्ष्मी के नाम से-यज्ञ के सफल संचालन के लिए बनायी गयी 51 सदस्यीय कमेटी-डा अमृत अध्यक्ष, दिनेश्वर महासचिव व मिथिलेश बने कोषाध्यक्ष- 13 अप्रैल तक चलेगा अनुष्ठानसंवाददाता, देवघरयज्ञ समिति रामपुर देवघर के तत्वावधान में बैद्यनाथपुर स्थित रामपुर मैदान में श्रीश्री 1008 बेंकटेश लक्ष्मी नारायण महायज्ञ 29 मार्च से शुरू होगा. यज्ञ के सफल संचालन के लिए महिला-पुरुष सहित 51 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इसमें डा अमृत प्रसाद मंडल को अध्यक्ष, दिनेश्वर प्रसाद सिंह को महासचिव व मिथिलेश कुमार को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इस संबंध में मीडिया प्रभारी विनोद वर्मा ने बताया कि 29 मार्च से छह अप्रैल तक भागवत कथा, सात अप्रैल को कलश यात्रा व आठ अप्रैल से 13 अप्रैल तक यज्ञ अनुष्ठान किया जायेगा. इस दौरान भक्ति लीला, प्रवचन व जागरण का भी आयोजन किया जायेगा. कमेटी में श्याम सुंदर गुप्ता, विश्वनाथ प्रसाद यादव, सत्य प्रकाश चौधरी, विष्णु प्रसाद चौधरी व कृष्ण मोहन चौधरी को उपाध्यक्ष, अशोक कुमार चौधरी, डा विनोद कुमार, घनश्याम दास, हरेंद्र दास, विजय केसरी को सचिव, किशोर कुमार, डा कैलाश कुमार मंडल, अजय कुमार शर्मा को सह कोषाध्यक्ष, संजय जायसवाल, राकेश जायसवाल को सह मीडिया प्रभारी, डा कैलाश कुमार मंडल को कार्यालय प्रभारी, शिव कुमार केसरी व विनोद साह को प्रचार प्रभारी मनोनीत किया गया. इसके अलावा सिलधर चौधरी, मनोरंजन मंडल, मन्नु, उत्तम, रोहित, गगन, पिंकू, अरविंद, भवानी देवी, रानी देवी, राधा भारती, रमेश हरि, रमेश राणा, रमेश झा, नंद, लक्ष्मीकांत, आर्यन, सुनील, कमलेश, विश्वानंद, श्यामली दत्ता, नीलम मिश्रा, मधु झा, रामदेव वर्णवाल, लक्ष्मी पोद्दार, महावीर प्रसाद, डा दिगंबर झा, महंत जी को व्यवस्था संचालक में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें