मुकदमा उठाने की धमकी, एसपी को दिया आवेदन
विधि संवाददाता, देवघरजसीडीह थाना के करमाटांड़ गांव निवासी बलराम वर्मा ने देवघर एसपी को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि उनकी पुत्री का सोनारायठाढ़ी थाना के बारा गांव में शादी हुई थी. शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त किया गया और अंतत: हत्या कर दी गयी. इस संबंध में सोनारायठाढ़ी थाना […]
विधि संवाददाता, देवघरजसीडीह थाना के करमाटांड़ गांव निवासी बलराम वर्मा ने देवघर एसपी को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि उनकी पुत्री का सोनारायठाढ़ी थाना के बारा गांव में शादी हुई थी. शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त किया गया और अंतत: हत्या कर दी गयी. इस संबंध में सोनारायठाढ़ी थाना में कांड संख्या 111/14 दर्ज हुआ है जिसमें विपत महतो समेत छह लोगों को आरोपित किया है. इसमें से तीन आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन तीन आरोपित अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है. खुलासा किया है कि आरोपितों द्वारा केस उठाने की धमकी दी जा रही है. इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई की याचना की है.————-