देवघर कॉलेज की आधारभूत संरचना व शैक्षणिक गतिविधियों का मूल्यांकन शुरू

फोटो संख्या ———सुभाष की. कैप्सन : ———— तीन सदस्यीय टीम ने किया विभिन्न विभागों का निरीक्षण- प्रिंसिपल एवं विभागाध्यक्ष के साथ की मीटिंग- छात्रों, अभिभावकों एवं पूर्ववर्ती छात्रों से हुए रू-ब-रू- मीडिया से संवाद करने से बचते रहे पीयर टीम के पदाधिकारी संवाददाता, देवघर देवघर कॉलेज की आधारभूत संरचना, शैक्षणिक गतिविधियों एवं शोधपरक कार्यों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 9:04 PM

फोटो संख्या ———सुभाष की. कैप्सन : ———— तीन सदस्यीय टीम ने किया विभिन्न विभागों का निरीक्षण- प्रिंसिपल एवं विभागाध्यक्ष के साथ की मीटिंग- छात्रों, अभिभावकों एवं पूर्ववर्ती छात्रों से हुए रू-ब-रू- मीडिया से संवाद करने से बचते रहे पीयर टीम के पदाधिकारी संवाददाता, देवघर देवघर कॉलेज की आधारभूत संरचना, शैक्षणिक गतिविधियों एवं शोधपरक कार्यों की भौतिक जांच के लिए नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रिडिशन काउंसिल (नैक) की पीयर टीम देवघर में है. सोमवार को कॉलेज पहुंची पीयर टीम केचेयर पर्सन पेरियार यूनिवर्सिटी, मदुरैय के पूर्व वीसी प्रो मुथुचेलियन को गार्ड ऑफ ऑनर एनसीसी कैडेट ने दिया. पीयर टीम में मेंबर को-ऑर्डिनेटर के रूप में पश्चिम बंगाल के बीबी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ उदयन चंद्र सरकार व मेंबर के रूप में मैसूर यूनिवर्सिटी के प्रो निरंजना भनाली शामिल थे. असेस्मेंट के पहले तीन सदस्यीय टीम ने कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ मीटिंग कर पूरी जानकारी हासिल की. स्टेयरिंग कमेटी व आइक्यूएसी मेंबर के साथ टीम ने बैठक की. लेकिन, तीन सदस्यीय टीम मीडिया से मिलने व उनके सवालों का जवाब देने से बचते रहे. प्रिंसिपल डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि टीम ने भौतिकी विभाग, रसायन विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग, गणित विभाग, जंतु विज्ञान विभाग, कंप्यूटर लैब, परीक्षा विभाग, महिला कोषांग का निरीक्षण किया. द्वितीय सत्र में हिंदी, संस्कृत एवं बंगला विभाग के प्राध्यापकों के साथ टीम ने वार्ता की. कॉलेज परिसर स्थित चंद्रशेखर भवन में टीम ने छात्रों, अभिभावकों एवं पूर्ववर्ती छात्रों से रू-ब-रू हुए. संध्या बेला में कॉलेज के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. टीम तीन दिनों तक कॉलेज कैंपस के सभी विभागों का बारी-बारी से मूल्यांकन करेगी.

Next Article

Exit mobile version