वार्ड क्षेत्र का अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब, शाम के बाद पसर जाता है अंधेरा

संवाददाता, देवघर नगर निगम क्षेत्र के लोग शाम के बाद अंधेरे में आवागमन को विवश हंै. वार्ड क्षेत्र का सिंचाई विभाग कॉलोनी पथ, विधु भूषण सरकार रोड, धोबिया टोला, राजेंद्र नगर, छत्तीसी, सर्कुलर रोड आदि हिस्सों का अधिकांश स्ट्रीट लाइट शाम के वक्त जलता नहीं है. स्थानीय लोगों की मानें तो स्ट्रीट लाइट महीनों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 9:04 PM

संवाददाता, देवघर नगर निगम क्षेत्र के लोग शाम के बाद अंधेरे में आवागमन को विवश हंै. वार्ड क्षेत्र का सिंचाई विभाग कॉलोनी पथ, विधु भूषण सरकार रोड, धोबिया टोला, राजेंद्र नगर, छत्तीसी, सर्कुलर रोड आदि हिस्सों का अधिकांश स्ट्रीट लाइट शाम के वक्त जलता नहीं है. स्थानीय लोगों की मानें तो स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब पड़ा है. लेकिन, आवश्यक कार्यों से अपने-अपने घरों से निकलने वाले लोगों को अंधेरे में ही आवागमन करना पड़ रहा है. अंधेरे की वजह से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है. किसी अप्रिय घटना के भय से लोग सशंकित रहते हैं. नगर निगम प्रशासन लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का लाख दावा करती हो. लेकिन, सच्चाई से रू -ब-रू होने वाले लोग सिस्टम को कोसते नजर आते हैं.

Next Article

Exit mobile version