कदूआ भात के साथ छठ पर्व शुरू
फोटो दिनकर के फोल्डर में छठ के नाम सेकैप्सन : छठ पूजा पर कदूआ बनाती छठव्रती-आज होगा खरना-भगवान भास्कर को लगेगा खीर भोगसंवाददाता, देवघरहार्द्रपीठ में छठ पर्व आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. चार दिनों का महान पर्व सोमवार को कद्दू भात के साथ शुरू हो गया. 26 मार्च की सुबह भगवान […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में छठ के नाम सेकैप्सन : छठ पूजा पर कदूआ बनाती छठव्रती-आज होगा खरना-भगवान भास्कर को लगेगा खीर भोगसंवाददाता, देवघरहार्द्रपीठ में छठ पर्व आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. चार दिनों का महान पर्व सोमवार को कद्दू भात के साथ शुरू हो गया. 26 मार्च की सुबह भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा. सोमवार को छठव्रतियां सुबह में स्नानादि कर पवित्र हुई. अरवा चावल, कद्दू की सब्जी, कद्दू चना दाल आदि बनायी. सर्वप्रथम भगवान सूर्य को भोग लगा कर प्रसाद ग्रहण किया. इसके उपरांत लोगों को प्रसाद दिया. देवघर के रामपुर निवासी बबीता देवी छठ पर्व मना रहे हैं. उनके आवास पर भक्तों की भीड़ लगी रही. भक्तों ने नीचे बैठ कर कद्दू भात प्रसाद ग्रहण किया. इस संबंध में बबीता देवी ने कहा कि छठ पर्व पवित्रता का पर्व है. 24 मार्च मंगलवार को खरना है. उस दिन भगवान भास्कर को खीर भोग लगाया जायेगा. उन्हें कच्चा दूध से अर्घ्य दिया जायेगा. 25 मार्च बुधवार शाम भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ्य दिया जायेगा.