कृषि बाजार समिति में कार्यकारिणी की बैठक, लिये गये कई निर्णय
– दो कृषकों का किया गया चयन, जल्द जायेंगे रांची – कार्यालय के काम के भार को कम करने के लिए दो सेवानिवृत कर्मियों पर अनुबंध पर रखने का निर्णय – विभागीय कार्यों को निबटाने के लिए खरीदा जाएगा एक कंप्यूटर संवाददाता, देवघर कृषि उत्पादन बाजार समिति के कार्यालय में सोमवार को कार्यकारिणी की बैठक […]
– दो कृषकों का किया गया चयन, जल्द जायेंगे रांची – कार्यालय के काम के भार को कम करने के लिए दो सेवानिवृत कर्मियों पर अनुबंध पर रखने का निर्णय – विभागीय कार्यों को निबटाने के लिए खरीदा जाएगा एक कंप्यूटर संवाददाता, देवघर कृषि उत्पादन बाजार समिति के कार्यालय में सोमवार को कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ जय ज्योति सामंता ने की. इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में दो कृषक प्रतिनिधियों का चयन किया गया. उन्हें 25 मार्च को रांची में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा. इसके अलावा कार्यकरिणी ने कार्यालय में काम को आसान बनाने के लिए एक कंप्यूटर खरीद पर जोर दिया. साथ ही दो सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तत्काल अनुबंध पर रखने का निर्णय लिया. ताकि कार्यालय के कामकाज को आसान बनाया जाय. साथ ही साथ समिति के उपाध्यक्ष को बोर्ड में भेजे जाने पर चर्चा हुई. आज की इस बैठक में समिति के उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद जेपीएन सिंह, समिति के पणन सचिव ब्रजकिशोर पाठक, सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश जैन, गोपाल राय, किशोरी ठाकुर, शैलजा देवी आदि शामिल थी.