गरीबों को मिलेगा दो हजार इंदिरा आवास
देवघर. ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से जिले के दो हजार गरीबों को इंदिरा मुहैया कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इसके तहत सभी प्रखंडों के बीडीओ से 200-300 इंदिरा आवास के लाभुकों की सूची मांगी गयी है. इस बार प्रतीक्षा सूची से लाभुकों का नाम प्रखंड कार्यालय में ऑनलाइन इंट्री की जा रही है. […]
देवघर. ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से जिले के दो हजार गरीबों को इंदिरा मुहैया कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इसके तहत सभी प्रखंडों के बीडीओ से 200-300 इंदिरा आवास के लाभुकों की सूची मांगी गयी है. इस बार प्रतीक्षा सूची से लाभुकों का नाम प्रखंड कार्यालय में ऑनलाइन इंट्री की जा रही है. मापदंडों के अनुसार लाभुकों का बीपीएल में नाम अनिवार्य रुप से दर्ज होना चाहिए व बीपीएल का निर्धारित स्कोर के दायरे में लाभुकों का नाम दर्ज रहना चाहिए. इन लाभुकों को वित्तीय वर्ष 2015-16 में इंदिरा आवास तैयार करना है. कई प्रखंडों द्वारा अब तक 70-80 फीसदी लाभुकों के नामों की इंट्री की जा चुकी है.