जैप पांच से भगायी गयी लड़की व युवक थाना पहुंचा
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के जैप पांच से हवलदार अजय तिवारी का पुत्र संजीव तिवारी(काल्पनीक नाम) द्वारा भगायी गयी लड़की पुलिस तक पहुंच गयी है. सोमवार को संजीव तिवारी उक्त लड़की के साथ मोहनपुर थाना पहुंचा. पुलिस ने दोनों को अलग-अलग हिरासत में रखा है. मंगलवार को संजीव को कोर्ट में पेश कराया जायेगा. […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के जैप पांच से हवलदार अजय तिवारी का पुत्र संजीव तिवारी(काल्पनीक नाम) द्वारा भगायी गयी लड़की पुलिस तक पहुंच गयी है. सोमवार को संजीव तिवारी उक्त लड़की के साथ मोहनपुर थाना पहुंचा. पुलिस ने दोनों को अलग-अलग हिरासत में रखा है. मंगलवार को संजीव को कोर्ट में पेश कराया जायेगा. जबकि लड़की का 164 के तहत बयान कराया जायेगा. पुलिस के अनुसार संजीव 19 मार्च को उक्त लड़की को लेकर मुंबई चला गया था. सोमवार की सुबह वह मुंबई से रांची लौटा व सड़क मार्ग से परिजनों के साथ थाना पहुंचा.