सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल
देवघर : दुमका रोड स्थित हथिया पुल के पास बाइक सवार दुमका के सालजोन निवासी दुबका सोरेन घायल हो गये. दुबका अपनी पेसन प्रो बाइक से दुमका की ओर जा रहा था. तभी विपरित दिशा से आ रही सवार गाड़ी की ठोकर वह गिर गया. इससे दुबका के शरीर कई हिस्सों में चोट आयी. इधर […]
देवघर : दुमका रोड स्थित हथिया पुल के पास बाइक सवार दुमका के सालजोन निवासी दुबका सोरेन घायल हो गये. दुबका अपनी पेसन प्रो बाइक से दुमका की ओर जा रहा था. तभी विपरित दिशा से आ रही सवार गाड़ी की ठोकर वह गिर गया. इससे दुबका के शरीर कई हिस्सों में चोट आयी. इधर मयूरनाम गांव में भी बिजली तार की चोरी करते एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. बताया जाता है कि पुलिस की डर से बिजली तार चोरी करते घायल हुए व्यक्ति का इलाज प्राइवेट क्लीनिक में कराया जा रहा है.