बीपीएल परिवारों को शौचालय नहीं

चितरा: राज्य में पंचायत चुनाव के बाद लोगों में यह उम्मीद जगी थी कि अब उनके समस्या का समाधान तुरंत हो जायेगा. मुखिया जी को अधिकार मिलने के बाद उनके गांव का कायाकल्प कर देंगे. चार वर्ष लंबा समय बीत जाने के बाद आज भी चितरा पंचायत के लोग समस्या का रोना रो रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 8:14 AM
चितरा: राज्य में पंचायत चुनाव के बाद लोगों में यह उम्मीद जगी थी कि अब उनके समस्या का समाधान तुरंत हो जायेगा. मुखिया जी को अधिकार मिलने के बाद उनके गांव का कायाकल्प कर देंगे. चार वर्ष लंबा समय बीत जाने के बाद आज भी चितरा पंचायत के लोग समस्या का रोना रो रहे हैं.

गांव में पेयजल की समस्या को कोई समाधान नहीं हो पाया. बीपीएल परिवार के घरों में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया. चितरा पंचायत के अंतर्गत नावाडीह गांव में पांच लाख रुपये में पीसीसी सड़क, संग्रामडीह के आदिवासी टोला में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया. वहीं 59 हजार रुपये में नावाडीह में, 49 हजार की राशि से बाउरीटोला में व 49 हजार की राशि से ऊपरबांधी में चबूतरा निर्माण कराया गया. 3.15 लाख की राशि से सोना पोखरा में छठ घाट का निर्माण कराया गया.

इसके अलावे पांच चापानल जमनीटांड़, ठेंगाबाद, बाउरीपाड़ा, तिवारी टोला एवं दमगढ़ा में लगवा गया. 30 से 40 लोगों को इंदिरा आवास व 90 लोगों के लिए वृद्धा पेंशन दिलाने के दिशा में कार्य किया गया. कुल मिलाकर 20 से 25 लाख की राशि पंचायत के विकास कार्य में खर्च की गयी है.

Next Article

Exit mobile version