वहीं चरकू का चेहरा सहित शरीर का अन्य भाग झुलसा हुआ है. प्राथमिक उपचार के बाद भी चरकू को खून की उल्टी हो रही थी. दोनों को नाजुक हालत में देख डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. उधर अस्पताल से ओडी स्लिप जाने के बाद नगर थाने के ओडी पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और घायलों का बयान रिकॉर्ड किया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों ने गांव के दो युवकों समेत जसीडीह थाना क्षेत्र के पदनबेहरा गांव के एक युवक के साथ में रहने की बात कही. बयान में यह भी कहा है कि रात में तीनों बिना नंबर की ऑटो से आया और दोनों को साथ में लेकर चला. झालर गांव के समीप जयकांत को पोल पर चढ़ा कर बिजली तार काटने कहा. इसी क्रम में उसे करंट लगा.
यह देख चरकू उसे छुड़ाने गया तो वह भी करंट के प्रभाव में आ गया. आनन-फानन में उन तीनों ने किसी तरह दोनों चचेरे भाई को बिजली तार से छुड़ाया और उसी टेम्पू में लेकर घर पहुंचा कर छोड़ भागा. इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे सुबह परिजन उनलोगों को लेकर इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचे. उक्त फर्द बयान को नगर पुलिस द्वारा मोहनपुर थाने को भेज दी गयी है. सोमवार सुबह 11 बजे मोहनपुर थाने के एक एसआइ व एएसआइ दोनों घायलों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे.