निलंबित डीपीआरओ से होगी पूछताछ

देवघर: एसपी ने कहा निलंबित डीपीआरओ को भी रिमांड पर लेने का निर्देश दिया गया है. किस कांड में क्या भूमिका है. ऐसे में अनुसंधान के लिए पूछताछ करना आवश्यक है. इसके लिये भी आइओ को निर्देश दिया गया है. तत्कालीन एसडीओ की रिपोर्ट मंगायी जायेगीएसपी ने कहा कि नंदन पहाड़ गेस्ट हाउस की सफाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

देवघर: एसपी ने कहा निलंबित डीपीआरओ को भी रिमांड पर लेने का निर्देश दिया गया है. किस कांड में क्या भूमिका है. ऐसे में अनुसंधान के लिए पूछताछ करना आवश्यक है. इसके लिये भी आइओ को निर्देश दिया गया है.

तत्कालीन एसडीओ की रिपोर्ट मंगायी जायेगी
एसपी ने कहा कि नंदन पहाड़ गेस्ट हाउस की सफाई कर्मी बेबीलता (काल्पनिक नाम) के साथ दुष्कर्म के प्रयास मामले में तत्कालीन एसडीओ की भूमिका के बारे में कोर्ट में गवाहों का बयान आया है. ऐसे में तत्कालीन एसडीओ ने क्या रिपोर्ट किया था, यह छानबीन की जायेगी. एसडीओ द्वारा किये रिपोर्ट की खोज करायी जा रही है. इसके लिये भी अनुसंधान अधिकारी को निर्देशित किया गया है. वहीं वर्तमान एसडीओ को भी तत्कालीन एसडीओ की रिपोर्ट खोज कराने का आग्रह किया गया है.

लिये जा सकते हैं रिमांड पर
जवाहर कुमार को पुलिस रिमांड पर पूछताछ के लिए शीघ्र लिया जायेगा. इसकी तैयारी आइओ ने कर दी है. रिमांड पर लेने के बाद सघन पूछताछ करेगी और अन्य संलिप्तों का नाम उजागर हो सकता है. महिला थाने के अधिकारी इस प्रकार के कार्य में जुट गये हैं. न्यायालय से आदेश मिलते ही जवाहर कुमार को रिमांड पर लिया जायेगा.

महिला से गैंग रेप मामले में नहीं हुआ बेल पिटीशन दाखिल महिला के यौन शोषण से संबंधित मामला नगर थाना कांड संख्या 150/13 के काराधीन आरोपित द्वय डीपीआरओ जवाहर कुमार व डीब्ल्यूओ अशोक प्रसाद की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में बेल पिटीशन दाखिल नहीं हो सका. बेल पिटीशन दाखिल की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.

शीघ्र ही एक-दो दिन में डीजे कोर्ट में पिटीशन दाखिल किया जायेगा. यह मुकदमा ताप्ती (बदला हुआ नाम) नामक एक महिला के बयान पर दर्ज हुआ है. पीड़िता को आरोपितों ने नौकरी का झांसा देकर लंबे समय तक यौन शोषण किया था. इस आशय का खुलासा एफआइआर में किया गया है.

Next Article

Exit mobile version