डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश
देवघर: खादी ग्रामोद्योग कैंपस में नाबालिग सितारा (काल्पनिक नाम) यौन शोषण प्रकरण के आरोपित के डीएनए टेस्ट कराने के लिए एसपी सुबोध प्रसाद ने निर्देश जारी कर दिया है. एसपी ने कहा कि डीएनए टेस्ट के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. इसके लिये उन्होंने आइओ को निर्देश दे दिया है. पहले आइओ इस संबंध में […]
देवघर: खादी ग्रामोद्योग कैंपस में नाबालिग सितारा (काल्पनिक नाम) यौन शोषण प्रकरण के आरोपित के डीएनए टेस्ट कराने के लिए एसपी सुबोध प्रसाद ने निर्देश जारी कर दिया है. एसपी ने कहा कि डीएनए टेस्ट के बाद ही मामला स्पष्ट होगा.
इसके लिये उन्होंने आइओ को निर्देश दे दिया है. पहले आइओ इस संबंध में कोर्ट से निर्देश प्राप्त करें. फिर सितारा के बच्चे व आरोपित का ब्लड सैंपल डीएनए टेस्ट में भेजे. जघन्य घटना है, इसलिए स्पीडी ट्रायल करा कर आरोपितों को सजा दिलायी जायेगी. इस कांड के दूसरे आरोपित मैनेजर सनोज राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करायी जा रही है.
दोनों डॉक्टरों से होगी पूछताछ
एसपी ने कहा कि महिला डॉक्टर ने तो पुलिस को बिना बताये पीड़िता का प्रसव कराया. इसके बाद भी कोई सूचना नहीं दी. वहीं अब एक फिजिशियन डॉक्टर का भी इस प्रकरण में नाम आ रहा है. दोनों डॉक्टरों की क्या भूमिका है. इसकी विस्तृत जांच करायी जायेगी. दोनों डॉक्टरों से पूछताछ भी की जायेगी.