स्वच्छ भारत अभियान व स्वच्छ गंगा परियोजना के तहत कार्यशाला

तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह स्वच्छ भारत अभियान एवं स्वच्छ गंगा परियोजना के तहत मंगलवार को जसीडीह के पंचायत प्रशिक्षण परिसर स्थित भवन में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पंचायती राज विभाग (झारखंड) के उपसचिव राजेश कुमार वर्मा व डीसी अमीत कुमार ने किया. उपसचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 12:06 AM

तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह स्वच्छ भारत अभियान एवं स्वच्छ गंगा परियोजना के तहत मंगलवार को जसीडीह के पंचायत प्रशिक्षण परिसर स्थित भवन में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पंचायती राज विभाग (झारखंड) के उपसचिव राजेश कुमार वर्मा व डीसी अमीत कुमार ने किया. उपसचिव श्री वर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान व स्वच्छ गंगा परियोजना के लिए आपको स्वीकृत किया है. कार्यशाला का अधिक से अधिक लाभ लें. हमारे जीवन में स्वच्छता व जल का क्या महत्व है इस पर कार्यशाला में जानकारी दी जायेगी.डीसी ने कहा कि स्वच्छता एवं गंगा की सफाई में पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए सरकार द्वारा चलायी गयी स्वच्छता अभियान व नमो गंगा प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने में आपकी भूमिका अहम है. इस योजना को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाये इस पर पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यशाला में दी जा रही जानकारी का लाभ पंचायत के गांव-गांव तक पहुंचायें. कार्यशाला में प्रशिक्षकों के रूप में पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के प्रतिनिधि शिवव्रत कर, राजेश सिन्हा, रिशु गर्ग, सिकंदर कुशवाहा, ऋचा चौधरी(यूनिसेफ) के अलावा साहिबगंज जिले के 32 पंचायत के मुखिया व सचिव आदि ने हिस्सा लिया. पंचायत प्रशिक्षण के डॉ सुनील तिवारी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version