भ्रमित नहीं हों जमाकर्ता व कार्यकर्ता : एनके पाल
तसवीर है सोहन के फोल्डर में री- नेम प्रतिनिधि, जसीडीह आचार्य नरेंद्र देव भवन के सभागार में मंगलवार को सहारा इंडिया की ओर से पूर्ण सक्रियता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सहारा इंडिया रांची जोन के जोनल चीफ एनके पाल ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी सहारा नीत नयी ऊंचाइयों […]
तसवीर है सोहन के फोल्डर में री- नेम प्रतिनिधि, जसीडीह आचार्य नरेंद्र देव भवन के सभागार में मंगलवार को सहारा इंडिया की ओर से पूर्ण सक्रियता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सहारा इंडिया रांची जोन के जोनल चीफ एनके पाल ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी सहारा नीत नयी ऊंचाइयों को छू रही है इसलिए जमाकर्ता व कार्यकर्ता को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मार्च प्रमोशन का सेशन चल रहा है. कार्यकर्ताओं टारगेट को पूरा कर इसका लाभ लें. वहीं देवघर के क्षेत्रीय प्रबंधन वीवी झा ने भी कार्यकर्ताओं को कई उपयोगी सुझाव दिये. इस अवसर पर आर वर्मा, जेके सिंह, पीके साह, एस सिंह, जसीडीह फ्रेंचाइजी के हेड विकास कुमार साह सहित देवघर, मधुपुर, दुमका, गिरिडीह आदि के कार्यकर्ता उपस्थित थे.