दो दिवसीय स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का समापन

तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम – शिविर में महिला सहित दो सौ से अधिक पुरूषों की हुई स्वास्थ्य जांचप्रतिनिधि,जसीडीहपूर्व रेलवे चिकित्सा विभाग आसनसोल मंडल एवं केंद्रीय कर्मचारी लाभ निधि द्वारा जसीडीह स्टेशन परिसर स्थित एमएफसी में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया. इस दौरान जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 12:06 AM

तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम – शिविर में महिला सहित दो सौ से अधिक पुरूषों की हुई स्वास्थ्य जांचप्रतिनिधि,जसीडीहपूर्व रेलवे चिकित्सा विभाग आसनसोल मंडल एवं केंद्रीय कर्मचारी लाभ निधि द्वारा जसीडीह स्टेशन परिसर स्थित एमएफसी में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया. इस दौरान जहां रेलकर्मियों ने साफ -सफाई एवं स्वास्थ्य को ले जागरूकता रैली निकाली. वहीं शिविर के दूसरे दिन पूर्व रेलवे कोलकाता के सीएमडी डॉ जे स्वायन, डिप्टी स्ीएमडी डॉ एस मल्लिक एवं सीएमएस आसनसोल के डॉ एस कुमार की देख-रेख में एसीएमएस (मधुपुर) डॉ एम महतो, डॉ एस भट्टाचार्य, डॉ एके डोकानिया, डॉ सुभ्रा विश्वास आदि ने सहयोगी आरएस मांझी व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ महिला सहित दो सौ से अधिक पुरुषों के स्वास्थ्य जांच की. जबकि दो दिवसीय शिविर में बच्चों के बीच स्वास्थ्य आदि विषयों पर क्विज और चित्रांकन प्रतियोगिता करायी गयी. चित्राकंन के सीनियर ग्रुप के बच्चों में प्रथम पन्नु रानी, द्वितीय इंदु मुर्म और तृतीय स्थान पर आरोशी राज रहे. जुनियर ग्रुप में सलोनी कुमारी प्रथम, नीरज कुमार दूसरा और समीक्षा कुमारी तीसरा स्थान पर रही. क्विज प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में प्रथम पन्नु रानी, द्वितीय अर्पिता कुमारी व तृतीय इंदु मुर्मू रही. जूनियर क्विज में प्रथम अविनाश कुमार, द्वितीय हेमंती और तृतीय अन्नू ने बाजी मारी. म्यूजिकल कुर्सी रेस (महिलाओं के बीच) में प्रथम रिंकी कुमारी, द्वितीय संगीता देवी और तृतीय प्रमीला देवी ने सफलता प्राप्त की. इस शिविर को सफल बनाने में जसीडीह स्टेशन प्रबंधक जे.पाठक, हेल्थ इंस्पेक्टर डीके गोप, टीआरडी सेक्शन इंजीनियर डीके सिंह आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version