बीआइटी मेसरा के सभागार में हुआ साहित्य उत्सव का उद्घाटन

– फोटो है.. सिटी में मंचासीन-मुख्य अतिथि स्वामी त्यागरूपानंद महाराज, निदेशक जेके प्रसाद व अन्य.————- दो दिनों तक छात्र-छात्राओं का होगा कार्यक्रम- कवि सम्मलेन में कवियों ने चलाये खूब हास्य व्यंग्य के तीरविधि संवाददाता, देवघरचरित्र निर्माण के लिए साहित्य का ज्ञान आवश्यक है. साहित्य समृद्ध होगा तो समाज का विकास होगा. अच्छी शिक्षा से अच्छे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 12:06 AM

– फोटो है.. सिटी में मंचासीन-मुख्य अतिथि स्वामी त्यागरूपानंद महाराज, निदेशक जेके प्रसाद व अन्य.————- दो दिनों तक छात्र-छात्राओं का होगा कार्यक्रम- कवि सम्मलेन में कवियों ने चलाये खूब हास्य व्यंग्य के तीरविधि संवाददाता, देवघरचरित्र निर्माण के लिए साहित्य का ज्ञान आवश्यक है. साहित्य समृद्ध होगा तो समाज का विकास होगा. अच्छी शिक्षा से अच्छे मानव के लिए समय की मांग है. उक्त बातें आरके मिशन विद्यापीठ के स्वामी त्यागरूपानंद महाराज ने बिरला प्रोद्योगिक संस्थान देवघर (बीआइटी मेसरा) में आयोजित साहित्य उत्सव अरोरा के उद्घाटन के अवसर पर कही. बीआइटी मेसरा के सभागार में दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर स्वामी के अलावा संस्थान के निदेशक जेके प्रसाद, कवि राज कुमार शर्मा, एफ कुशवाहा आदि ने साहित्य की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. काफी संख्या में संस्थान के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने भागीदारी दिखायी. सबों ने साहित्य सृजन करने की ओर अग्रसर होने का संकल्प दोहराया. अरोरा साहित्य उत्सव कार्यक्रम के दूससे सत्र में कविताओं का दौर चला. देर रात तक विभिन्न विधाओं पर लोगों ने अपनी-अपनी रचनाएं सुनायीं. संस्थान के छात्र-छात्राओं में दीपा कुमारी, कुमार दिलीप, नवीन वर्मन, हर्ष अग्रवाल, धृति, राहुल, निखिल, चंदन, अश्विनी, पियूष, श्रुति, प्रेरणा निधि, तनीषा, कविता आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. करीब आधा दर्जन विद्यार्थियोंं ने हिंदी में कविता सुना कर समां बांधे रखा. अतिथि कवियों ने भ्रष्टाचार व संस्कार सुधार पर आधारित कविताएं सुनायीं. छात्रों ने प्रेम रस की कविता सुना कर खूब तालियां बटोरी. इस कार्यक्रम का समापन 25 मार्च को होगा. ———–

Next Article

Exit mobile version