महिला गायब, थाने में शिकायत
देवघर. रांगा मोड़ के समीप से सोमवार शाम में सीमावर्ती बांका जिले के कटोरिया बाजार निवासी एक महिला गायब हो गयी. लापता महिला फूलमणि कुमारी के पति इंद्रदेव प्रसाद ने गुमशुदगी की शिकायत नगर थाने में दी है. जिक्र है कि मंदिर में पूजा करने के बाद वे अपनी स्कार्पियो गाड़ी बनवा कर मिस्त्री के […]
देवघर. रांगा मोड़ के समीप से सोमवार शाम में सीमावर्ती बांका जिले के कटोरिया बाजार निवासी एक महिला गायब हो गयी. लापता महिला फूलमणि कुमारी के पति इंद्रदेव प्रसाद ने गुमशुदगी की शिकायत नगर थाने में दी है. जिक्र है कि मंदिर में पूजा करने के बाद वे अपनी स्कार्पियो गाड़ी बनवा कर मिस्त्री के साथ ट्रायल करने गये. इसी दौरान रांगा मोड़ से उनकी पत्नी गायब हो गयी. खोजबीन के बाद भी समाचार लिखे जाने तक गायब महिला का सुराग परिजनों को नहीं मिला है. नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.