मुंगेर के युवक को गोली मारने वाले की नहीं हुई पहचान
संवाददाता, देवघरहोली के दिन आरके मिशन के समीप बिहार अंतर्गत मुंगेर जिले के रायसर गांव निवासी प्रवीण कुमार झा को गोली मार कर घायल करने वाले आरोपित को नगर पुलिस नहीं खोज सकी है. घटना के 18 दिन बीत गये किंतु इस कांड के आरोपित को नगर पुलिस नहीं खोज सकी है. बताया जाता है […]
संवाददाता, देवघरहोली के दिन आरके मिशन के समीप बिहार अंतर्गत मुंगेर जिले के रायसर गांव निवासी प्रवीण कुमार झा को गोली मार कर घायल करने वाले आरोपित को नगर पुलिस नहीं खोज सकी है. घटना के 18 दिन बीत गये किंतु इस कांड के आरोपित को नगर पुलिस नहीं खोज सकी है. बताया जाता है कि अपनी पल्सर (08 इ 0652) पर सवार होकर प्रवीण हजारीबाग से आ रहा था. यहां एक होटल में रुका था और घटना के वक्त निकल रहा था. मोबाइल पर कॉल आया तो आरके मिशन के समीप रुक कर बात करने लगा. इसी बीच किसने गोली चलाई देख नहीं सका. घायल होकर गिर गया तो यहां रह रहे भांजे को बुलाया, जिसने सदर अस्पताल लाया. उसने पुलिस को यह भी बताया कि पूर्व में देवघर में रहा है. इस मामले में उसी वक्त अज्ञात के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.