कोर्ट में बयान के बाद घर गयीं जैप की लड़की
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के जैप पांच से हवलदार अजय तिवारी का पुत्र संजीव तिवारी(काल्पनीक नाम) द्वारा भगायी गयी लड़की का मंगलवार को कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज किया गया. उसके बाद कोर्ट के निर्देश पर लड़की को माता-पिता के पास भेज दिया गया. इधर पुलिस इस मामले में अब अनुसंधान करेगी. […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के जैप पांच से हवलदार अजय तिवारी का पुत्र संजीव तिवारी(काल्पनीक नाम) द्वारा भगायी गयी लड़की का मंगलवार को कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज किया गया. उसके बाद कोर्ट के निर्देश पर लड़की को माता-पिता के पास भेज दिया गया. इधर पुलिस इस मामले में अब अनुसंधान करेगी. संजीव तिवारी 19 मार्च को उक्त लड़की को लेकर मुंबई चला गया था. सोमवार की सुबह लड़की मोहनपुर थाना लायी गयी.