कर्म के अनुसार ही मोक्ष की प्राप्ति: व्यासानंद महाराज

फोटो सुभाष के फोल्डर में व्यासानंद के नाम से-टाउन हॉल में भागवत कथा सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़-बड़ी संख्या में हुए मुसलिम श्रद्धालु शामिलसंवाददाता, देवघरसबको अच्छा कर्म करना चाहिए. कर्म की सजा सबको मिलती है. उक्त बातें व्यासानंद महाराज ने कही. महाराज जी महर्षि मेंहीं जिला समिति के तत्वावधान में आयोजित टाउन हॉल में भागवत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 12:06 AM

फोटो सुभाष के फोल्डर में व्यासानंद के नाम से-टाउन हॉल में भागवत कथा सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़-बड़ी संख्या में हुए मुसलिम श्रद्धालु शामिलसंवाददाता, देवघरसबको अच्छा कर्म करना चाहिए. कर्म की सजा सबको मिलती है. उक्त बातें व्यासानंद महाराज ने कही. महाराज जी महर्षि मेंहीं जिला समिति के तत्वावधान में आयोजित टाउन हॉल में भागवत कथा में बोल रहे थे. कथा के तीसरे दिन कहा कि आपके कर्म के अनुसार ही मोक्ष की प्राप्ति होती है. हर जीव मात्र को 84 लाख योनि से भटकना पड़ता है. मनुष्य के शरीर में 14 इंद्रियां हैं. सबका सदुपयोग करें. सही कामों में समय व्यतीत करें. दूसरों की भलाई में ही अपनी भलाई समझें. तभी स्थाई सुख-शांति मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्राय: मनुष्य सुख पाने के लिए संसार में विभिन्न कर्मों को करता है. कर्म दो प्रकार के होते हैं. शुभ कर्म और अशुभ कर्म. जो संसार के क्षणिक सुख पाने के लिए अशुभ कर्मों को अधिक करता है, वह दुरात्मा कहलाता है. जिनसे केवल शुभ कर्म ही होते हैं वे महात्मा कहलाते हैं. कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में मुसलिम भाई भी सम्मिलित हुए. मौके पर मंजु केजरीवाल, विमला झुनझुनवाला, पंडित आचार्य राज कुमार खवाड़े, प्रकाश कुमार अग्रवाल, सुबोध नाथ ठाकुर, निवास कुमार सिंह, शिल्पी केजरीवाल, श्वेता मित्तल, रामेश्वर झा, लक्ष्मण वर्णवाल, श्रीकांत भूषण झा, अमित झा, सुभाष केजरीवाल, दीपक कुमार ठाकुर, रवि रंजन कुमार, नरेश कुमार केसरी, श्याम बाबा, सुनील कुमार, मनोज कुमार सिंह, शिवनंदन सिंह, मो इलताब अंसारी, मो अशरफ, विशेश्वर आदि दर्जनों भक्त उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version