पालोजोरी: एक तरफ जहां स्वच्छता व पेयजल को लेकर केंद्रीय सरकार का निर्मल भारत अभियान कार्यक्रम जोर शोर से चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पालोजोरी मुख्य बाजार में बहते इस गंदे पानी से बाजार वासियों का जीना दूभर होता जा रहा है़ नाली के उचित निकासी की व्यवस्था व साफ-सफाई न होने के कारण ऐसी स्थिति आन पड़ी है़.
गंदे पानी को पार कर आना जाना करना व दरुगध ङोलना बाजार वासियों के आम बात हो गयी है़.
नियमित रूप से गंदे पानी के बहने से संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है. बाजार वासियों ने अविलंब नाली के साफ-सफाई करवाने और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की मांग की है़ इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत ने बताया कि मुख्य बाजार में जल्द ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जायेगा.