विश्व यक्ष्मा दिवस पर कार्यशाला, चिकित्सकों ने रखे विचार
फोटो सुभाष में कैप्सन : आइएमए हाल में आहुत कार्यक्रम में मंचासीन चिकित्सक व उपस्थित लोग़ संवाददाता, देवघर सदर अस्पताल के आइएमए हाल में विश्व यक्ष्मा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त निदेशक प्रमुख डॉ जितेंद्र कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि जिले में उनके द्वारा यक्ष्मा पुनरीक्षण […]
फोटो सुभाष में कैप्सन : आइएमए हाल में आहुत कार्यक्रम में मंचासीन चिकित्सक व उपस्थित लोग़ संवाददाता, देवघर सदर अस्पताल के आइएमए हाल में विश्व यक्ष्मा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त निदेशक प्रमुख डॉ जितेंद्र कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि जिले में उनके द्वारा यक्ष्मा पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी. पुराने जमाने में यह राज रोग के रूप में जाना जाता है. धीरे-धीरे इस पर काबू पाया गया. मगर अब इसे जड़ से समाप्त करना है. सीएस डॉ दिवाकर कामत ने कहा कि यक्ष्मा अब समाप्त होने को है. जड़ से समाप्त होने की दिशा में अभियान जारी है. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरएन प्रसाद ने बताया कि अभियान चलाकर सर्वाधिक रोगियों को चिह्नित कर उन्हें दवा मुहैया कराया जा रहा है, ताकि इसे पूरी तरह समाप्त किया जा सके. इस अभियान के तहत सबसे अधिक डॉट्स वितरित करने वाली सहिया व आंगनबाड़ी सेविकाओं को सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ सुधीर प्रसाद, प्रो आरएन सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉ राजेश प्रसाद सहित काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका व सहियाएं उपस्थित थीं. मंच का संचालन डॉ डी तिवारी ने किया.सुबह में निकली प्रभात फेरी इससे पूर्व विश्व यक्ष्मा दिवस को लेकर टीबी अस्पताल परिसर से प्रात: 7.30 बजे स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए वापस टीबी अस्पताल परिसर पहुंची. इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल थे. बच्चे डॉट्स अपनाओ, टीबी भगाओ के नारे लगा रहे थे. वहीं डॉ आरएन प्रसाद व अस्पतालकर्मियों ने बैलून फोड़कर आज की तिथि को यादगार बनाया.