सोनारायठाढ़ी के तीन की मौत

हावड़ा/सोनारायठाढ़ी: झारखंड के देवघर से कोलकाता जा रहे एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक सहित तीन की मौत हो गयी, जबकि खलासी बुरी तरह जख्मी हुआ है. जख्मी खलासी को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना बुधवार तड़के तीन बजे बागनान थाना अंतर्गत छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर महिषरेखा ब्रिज के पहले घटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 7:56 AM

हावड़ा/सोनारायठाढ़ी: झारखंड के देवघर से कोलकाता जा रहे एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक सहित तीन की मौत हो गयी, जबकि खलासी बुरी तरह जख्मी हुआ है. जख्मी खलासी को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

घटना बुधवार तड़के तीन बजे बागनान थाना अंतर्गत छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर महिषरेखा ब्रिज के पहले घटी है. ट्रक पर स्टोन चिप्स लदा था. मृतकों के नाम मंसूर अंसारी (36), मोइमुद्दीन अंसारी (27) व शाहबाज अंसारी (20) बताये गये हैं. अस्पताल में दाखिल खलासी का नाम शहादत अंसारी (21) दर्ज है. पुलिस ने बताया कि मंसूर व मोइनुद्दीन देवघर के सोनारायठाढ़ी थाना इलाके का रहनेवाला है, जबकि तीसरा मृतक देवघर के सोनारायठाढ़ी थाना अंतर्गत चंद्रपुरा गांव का है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अहले सुबह तीन बजे महिषरेखा ब्रिज के पहले स्टोन से लदा ट्रक पीछे से एक ट्रेलर को धक्का मार दिया. ट्रेलर पर पाइप लदी थी. टक्कर इतना जबर्दस्त था कि मौके पर ट्रक के चालक सहित तीन की मौत हो गयी, जबकि खलासी शहादत अंसारी बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व राहत-बचाव कार्य शुरू किया. घायल खलासी को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुखेंदु हीरा ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि भारी बारिश की वजह से यह घटना घटी है. बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन काफी अधिक था, इसलिए ट्रक का ब्रेक नहीं लगा होगा. दोनों वाहनों को जब्त किया गया है. ट्रक देवघर से कोलकाता की ओर जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version