नगर निगम भादो मेले में घटायेगी सुविधाएं
देवघर: नगर निगम श्रावणी मेले जैसी सुविधाएं भादो मेले में उपलब्ध नहीं करायेगी. साफ-सफाई सहित पेय जलापूर्ति आदि सुविधाओं में कटौती करेगी. नगर आयुक्त अलोइस लकड़ा ने कहा कि श्रावणी मेले में साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं के लिए सात सौ से अधिक नियमित एवं दैनिक पारिश्रमिक कर्मचारियों को काम पर लगाया गया था. लेकिन, भादो […]
देवघर: नगर निगम श्रावणी मेले जैसी सुविधाएं भादो मेले में उपलब्ध नहीं करायेगी. साफ-सफाई सहित पेय जलापूर्ति आदि सुविधाओं में कटौती करेगी. नगर आयुक्त अलोइस लकड़ा ने कहा कि श्रावणी मेले में साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं के लिए सात सौ से अधिक नियमित एवं दैनिक पारिश्रमिक कर्मचारियों को काम पर लगाया गया था.
लेकिन, भादो मेले में विभाग के नियमित सहित अनुबंधित कर्मचारियों को ही दैनिक कामकाज पर लगाया जायेगा. वाहनों के आवागमन के लिए नगर निगम द्वारा जारी पास की अवधि दो माह की है.
इसलिए वाहनों की पास की मान्यता बरकरार रहेगा. उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार कर्मचारियों की ड्यूटी महत्वपूर्ण स्थलों पर लगायी जायेगी. ताकि कांवरिये, श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार टैंकर से जलापूर्ति की जायेगी.