ट्रक लूट व अपहरण मामले में तीन को हिरासत

देवीपुर: कोयला समेत ट्रक लूट व अपहरण मामले में कार्रवाई करते हुए अनिल सिंह, राजन सिंह, मो साजिद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि मामले का एक अन्य आरोपित सुजीत सिंह जो डिस्कवर बीआर 46 ए 7239 से ट्रक के आगे आगे चल रहा था वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:20 AM
देवीपुर: कोयला समेत ट्रक लूट व अपहरण मामले में कार्रवाई करते हुए अनिल सिंह, राजन सिंह, मो साजिद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि मामले का एक अन्य आरोपित सुजीत सिंह जो डिस्कवर बीआर 46 ए 7239 से ट्रक के आगे आगे चल रहा था वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया. चालक वीरेंद्र सिंह के बयान पर देवीपुर थाना में कांड संख्या 20/15 की धारा 364 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
केस के आईओ एन शर्मा ने बताया कि तीन को जेल भेजा गया व एक अभियुक्त फरार है. बता दें कि रविवार की रात पुलिस गश्ती के दौरान काशीडीह स्थित कोयला लदा ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 11 ए 9789 तेजी से बिहार की ओर जा रही थी.
इसके आगे मोटर साइकिल संख्या बीआर 46 ए 7239 पर एक व पीछे एंबेसेडर चार पहिया वाहन संख्या बीआर 01 / 7778 पर दो आदमी तेजी से जा रहे थे. शक होने पर ही पुलिस ने ट्रक व एंबेसेडर को थाना लाया जबकि बाइक सवार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस छानबीन कर कार्रवाई कर रही है.
दूसरा मामला
इसी कोयला ट्रक में लोड कोयला का चालान दो तरह एक दिनांक का था. पहला चालान नंबर 723055 जो छिन्न मस्तिका इंटरप्राइजेज साहिबगंज व दूसरा चालान नंबर 202906 जो देवांनंद सिंह चंदनिया संग्रामपुर जिला मुंगेर के नाम से चालान था. तत्कालीन थाना प्रभारी बंधना उरांव के बयान पर देवीपुर कांड संख्या 21/15 धारा 414/467/ 468/471/474/34/120 बी भादवि व 21 एमएमआरडी एक्ट लगाया गया है. थाना प्रभारी उरांव के बयान में है कि एक डेट में दो चालान अलग अलग जगह का उपयोग कर कोयला का कालाबाजारी करता है. इसके पीछे कोयला डीपो के मालिक व मुंशी का हाथ रहता है. इस मामले में ट्रक चालक विरेंद्र सिंह, उपचालक कमलेश कुमार, मुंगेर के कोयला मालिक देवानंद सिंह, ट्रक मालिक भोलि साव को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस मामले में कोयला डीपो के मालिक सत्येंद्र सिंह व मुंशी अनिल पांडेय फरार है. मंगलवार करीब दोपहर में दोनों कांड के कुल सात अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा. साथ ही दोनों मामले में कुल 10 नामजद अभियुक्तों में से तीन फरार हैं .

Next Article

Exit mobile version