अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया प्रथम अर्घ्य

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरहार्द्रपीठ में लोक आस्था का पर्व चैती छठ परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर शहर के शिवगंगा, जलसार, रामपुर आदि आधा दर्जन तालाबों में शाम होते ही भक्तों की भीड़ लगने लगी. बुधवार की शाम को भक्त अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तालाबों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:04 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरहार्द्रपीठ में लोक आस्था का पर्व चैती छठ परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर शहर के शिवगंगा, जलसार, रामपुर आदि आधा दर्जन तालाबों में शाम होते ही भक्तों की भीड़ लगने लगी. बुधवार की शाम को भक्त अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तालाबों के पास जुटने लगे. कई भक्त बैंड-बाजे के साथ घाटों पर पहुंचे. इससे पूरा शहर छठ के रंग में रंग गया. मां की भक्ति में सब लीन हो गये. छठव्रती दिन भर निर्जला व्रत में रही. शाम में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. व्रती गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अन्न-जल ग्रहण करेंगी. शहर के शिवगंगा घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके चारों ओर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. जगमग रोशनी से पूरा शिवगंगा तट शोभायमान हो रहा है. चैती छठ पूजा सेवा समिति के तत्वावधान में पवित्र शिवगंगा घाट की साफ -सफाई की गयी है. समिति की ओर से जगह-जगह पर नि:शुल्क सेवा शिविर लगाया गया है. वहां से कच्चा दूध, घी, माचिस, धूप, दीप आदि पूजन सामग्री नि:शुल्क बांटी गयी. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष जीतू कसेरा, महामंत्री दीनानाथ कर्मकार, कोषाध्यक्ष गोपाल केसरी, उमा शंकर नरौने, मोनू केसरी, मणि शंकर केसरी, विष्णु कुमार गुप्ता, रवि झा, पिंटू केसरी, गोविंद केसरी, राजा राम केसरी, टिंकू केसरी, पप्पू केसरी, राजा श्रृंगारी, रवि गुप्ता आदि जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version