समाज को रास्ता दिखाने का दायित्व ब्राह्मण पर: व्यासानंद महाराज

फोटो सुभाष के फोल्डर में व्यासानंद के नाम से-टाउन हॉल में भागवत कथा सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़-बड़ी संख्या में हुए मुसलिम श्रद्धालु शामिलसंवाददाता, देवघरसभी वर्णों को भगवान ने बनाया है. सब का अपना-अपना दायित्व है. उक्त बातें व्यासानंद महाराज ने कही. महाराज जी महर्षि मेंहीं जिला समिति के तत्वावधान में आयोजित टाउन हॉल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 9:04 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर में व्यासानंद के नाम से-टाउन हॉल में भागवत कथा सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़-बड़ी संख्या में हुए मुसलिम श्रद्धालु शामिलसंवाददाता, देवघरसभी वर्णों को भगवान ने बनाया है. सब का अपना-अपना दायित्व है. उक्त बातें व्यासानंद महाराज ने कही. महाराज जी महर्षि मेंहीं जिला समिति के तत्वावधान में आयोजित टाउन हॉल में भागवत कथा में बोल रहे थे. कथा के चौथे दिन बुधवार को कहा कि ईश्वर ने चार वर्ण के लोगों को बनाया है. ब्रह्म को जानने व समाज को रास्ता दिखाने का दायित्व ब्राह्मण पर है. देश की रक्षा के तत्पर रहनेवाला क्षत्रिय है. व्यापार करके समाज में भरण-पोषण का सामान बेचने वाला वैश्य है. उन्होंने कहा कि भगवान का जन्म नहीं होता है. उनका अवतार होता है. वे जीव मात्र के कल्याण करने के लिए प्रकट होते हैं. सृष्टि का काम करते हैं. पाप को खत्म कर धर्म की स्थापना करते हैं. भगवान बली राजा से दान मांग कर तीन पग में ही तीनों लोक को हासिल कर लिया. भगवान ने राजा बली को इंद्र का राज्य प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया था. कथा सुनने के लिए काफी संख्या में अन्य धर्मों के लोग भी पहुंच रहे हैं. मौके पर मंजु केजरीवाल, विमला झुनझुनवाला, पंडित आचार्य राज कुमार खवाड़े, प्रकाश कुमार अग्रवाल, सुबोध नाथ ठाकुर, निवास कुमार सिंह, शिल्पी केजरीवाल, श्वेता मित्तल, रामेश्वर झा, लक्ष्मण वर्णवाल, श्रीकांत भूषण झा, अमित झा, सुभाष केजरीवाल, दीपक कुमार ठाकुर, रवि रंजन कुमार, नरेश कुमार केसरी, राम शरण यादव, विवेक मूर्ति झा, अर्पित आनंद, पूनम देवी, निशिकांत झा, अशोक कुमार मठपति, मधुसूदन साह, मो इलताब अंसारी, मो अशरफ, विशेश्वर आदि दर्जनों भक्त उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version