मंडल कारा में चलाया गया स्वच्छता अभियान
फोटो सुभाष में 0027 व 0043. कैप्सन : मंडल कारा में कारा बंदियों को स्वच्छता की जानकारी पदाधिकारीगण व सफाई कार्यक्रम. संवाददाता, देवघर बंबई की प्रतिष्ठित दवा कंपनी वर्क चार्ट की ओर से बुधवार को देवघर मंडल कारा में सफाई अभियान की शुरूआत की गयी. इस अवसर पर स्वच्छता के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा […]
फोटो सुभाष में 0027 व 0043. कैप्सन : मंडल कारा में कारा बंदियों को स्वच्छता की जानकारी पदाधिकारीगण व सफाई कार्यक्रम. संवाददाता, देवघर बंबई की प्रतिष्ठित दवा कंपनी वर्क चार्ट की ओर से बुधवार को देवघर मंडल कारा में सफाई अभियान की शुरूआत की गयी. इस अवसर पर स्वच्छता के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गयी. वर्तमान में देशभर में फैले स्वाइन फ्लू जैसी महामारी से बचाव पर चर्चा हुई. साथ ही साथ मंडल कारा में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया. अभियान में मंडल कारा अधीक्षक आशुतोष कुमार, जेलर अश्विनी तिवारी, कारा चिकित्सक डॉ राजमणी प्रसाद, शिक्षक ओंकार सुधांशु व कारा बंदी के साथ कर्मचारी व सुरक्षा जवान उपस्थित थे. विशेष रूप से दवा कंपनी के प्रतिनिधि राकेश कुमार मिश्रा (दवा प्रबंधक) व रजनीश प्रसाद मौजूद थे. इस मिशन के तहत पूरे कारा परिसर की सफाई के सात मंडल कारा में कारा बंदियों को स्वच्छता की जानकारी दी गयी. बतातें चलें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने और पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन के तहत यह कार्यक्रम चलाया गया. इसका उद्देश्य स्वच्छ भारत का निर्माण करना है.