मूल्यांकन के बाद लौटी नैक पीयर की टीम, चेयर पर्सन ने कहा
– कॉलेज में नये-नये कोर्स की शुरुआत होनी चाहिए- कॉलेज को ऑटोनोमस संस्था घोषित किया जायेसंवाददाता, देवघर देवघर कॉलेज की आधारभूत संरचना सहित शैक्षणिक गतिविधियां एवं शोध परक कार्यों का मूल्यांकन के बाद नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) की पीयर टीम बुधवार को लौट गयी. इससे पहले पीयर टीम के चेयर पर्सन पेरियार यूनिवर्सिटी […]
– कॉलेज में नये-नये कोर्स की शुरुआत होनी चाहिए- कॉलेज को ऑटोनोमस संस्था घोषित किया जायेसंवाददाता, देवघर देवघर कॉलेज की आधारभूत संरचना सहित शैक्षणिक गतिविधियां एवं शोध परक कार्यों का मूल्यांकन के बाद नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) की पीयर टीम बुधवार को लौट गयी. इससे पहले पीयर टीम के चेयर पर्सन पेरियार यूनिवर्सिटी मदुरैय के पूर्व वाइस चांसलर प्रो मुथुचेलियन ने कहा कि महाविद्यालय में विकास की असीम संभावनाएं है. नये-नये पाठ्यक्रम मसलन बीबीए, बीसीए, मास कम्युनिकेशन, टूरिज्म कोर्स को प्रारंभ किया जाना चाहिए. महाविद्यालय के उत्थान के लिए ऑटोनोमस (स्वायत) संस्था घोषित किया जाना चाहिए. टीम में शामिल मेंबर को-ऑर्डिनेटर के रूप में बीबी कॉलेज पश्चिम बंगाल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ उदयन चंद्र सरकार एवं मेंबर के रूप में मैसूर यूनिवर्सिटी के निरंजना भनाली ने भी अपने-अपने विचारों से कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया. इससे पहले कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सीताराम सिंह ने पीयर टीम का स्वागत करते हुए कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. को-ऑर्डिनेटर प्रो एमके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. यूजीसी गाइड लाइन के तहत कॉलेज प्रशासन के अनुरोध पर नैक पीयर की टीम तीन दिवसीय मूल्यांकन के लिए देवघर कॉलेज पहुंची थी.