मरम्मत के इंतजार में धूल फांक रहा है कचरा उठाने वाला ऑटो

– महीनों से खराब पड़ा है ऑटो व ट्रैकर- तीन सौ रुपये के हिसाब से चुकता हो रहा है किराया- छोटे गलियों से नहीं हो रहा है कूड़ा-कचरा का उठावसंवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम को कूड़ा-कचरा उठाव के लिए कुछ महीने पहले मिला दो ऑटो मेंटनेंस के अभाव में धूल फांक रहा है. ऑटो खराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 11:04 PM

– महीनों से खराब पड़ा है ऑटो व ट्रैकर- तीन सौ रुपये के हिसाब से चुकता हो रहा है किराया- छोटे गलियों से नहीं हो रहा है कूड़ा-कचरा का उठावसंवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम को कूड़ा-कचरा उठाव के लिए कुछ महीने पहले मिला दो ऑटो मेंटनेंस के अभाव में धूल फांक रहा है. ऑटो खराब होने की वजह से छोटे-छोटे गलियों से कूड़ा-कचरा का उठाव नहीं हो रहा है. यही नहीं निगम का कचरा उठाने वाला दो ट्रैकर भी महीनों से खराब पड़ा है. ट्रैकर खराब होने की वजह से नगर निगम ने दो ट्रैकर को भाड़े पर लिया है. इसके लिए निगम प्रशासन को प्रतिदिन तीन सौ रुपये प्रति ट्रैकर के हिसाब से किराया भी चुकता करना पड़ रहा है. यानि प्रत्येक माह दो ट्रैकर के किराया के नाम पर नगर निगम को औसतन 18 हजार रुपये से अधिक भुगतान करना पड़ रहा है. नगर निगम से मिली जानकारी मेंटनेंश पर थोड़ा राशि खर्च करने के बाद कूड़ा उठाव के लिए गाड़ा का स्थायी बंदोबस्त हो जायेगा. लेकिन, निगम का सकारात्मक रूख नहीं होने की वजह से किराये के रूप में प्रतिमाह हजारों रुपये किराये के रूप में चुकता करना पड़ रहा है. इसका सीधा असर आमलोगों के दिनचर्या पर भी पड़ रहा है. ऑटो नहीं होने की वजह से छोटी-छोटी गलियों एवं संकीर्ण रास्तों से कूड़ा-कचरा का उठाव नियमित नहीं हो रहा है.’निगम के पास पैसा का अभाव है. इस वजह से ऑटो एवं ट्रैकर कुछ महीनों से खराब पड़ा है. जल्द ही मरम्मत करा लिया जायेगा. तत्काल दो ट्रैकर भाड़ा पर लिया गया है. प्रतिदिन प्रति ट्रैकर तीन सौ रुपये किराया के रूप में भुगतान कर रहे हैं.’- अलोइस लकड़ासीइओ, नगर निगम देवघर.

Next Article

Exit mobile version