वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत
फोटो मेले से -रिलिज के उपर लिखा है. संवाददाता, देवघर भारतीय स्टेट बैंक ट्रेनिंग सेंटर, बरमसिया, देवघर के तत्वावधान में संकुल संसाधन केंद्र, प्राथमिक विद्यालय सलोनाटांड़ तथा स्वामी विवेकानंद एंग्लो विद्यालय सलोनाटांड़ बरमसिया विद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान चीफ मैनेजर (ट्रेनिंग) राकेश रौशन ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बैंक के द्वारा […]
फोटो मेले से -रिलिज के उपर लिखा है. संवाददाता, देवघर भारतीय स्टेट बैंक ट्रेनिंग सेंटर, बरमसिया, देवघर के तत्वावधान में संकुल संसाधन केंद्र, प्राथमिक विद्यालय सलोनाटांड़ तथा स्वामी विवेकानंद एंग्लो विद्यालय सलोनाटांड़ बरमसिया विद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान चीफ मैनेजर (ट्रेनिंग) राकेश रौशन ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बैंक के द्वारा लेन-देन करने के लिए पे्ररित करते हुए बैंक की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न वित्तीय योजनाओं की जानकारी उन्हें प्रदान की गयी. कार्यक्रम के दौरान उक्त विद्यालयों के प्रभारी कामदेव प्रसाद व सुजीत कुमार समेत अन्य दर्जनों शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भरपूर योगदान दिया. उनके जिज्ञासा भरे कई प्रश्नों का समाधान किया गया. इस दौरान बच्चों के बीच बचत की महत्ता को समझाते हुए उन्हें बैंक की ओर से चलाये जा रहे बचत योजना -पहला कदम तथा पहली उड़ान की जानकारी दी. एक साल से शुरू कर 18 साल के बच्चों को मिल सकता है लाभ योजना के अंतर्गत एक साल से 10 साल के बच्चों के लिए पहला कदम तथा 11 से 18 साल के बच्चों के लिए- पहली उड़ान बचत खाता खोला जाता है. खाता जीरो बैलेंस पर खोला जायेगा. चौफ मैनेजर श्री रौशन ने बताया कि गांव-गांव जाकर बच्चों को बचत के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से इस तरह का कार्यक्रम चलाया गया.
