चितरा से फरार प्रेमी-युगल पुलिस के हत्थे चढ़े

देवघर. चितरा थाना इलाके से तीन माह पूर्व फरार हुए प्रेमी-युगल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. सूत्रों से जानकारी के अनुसार जामताड़ा थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी युवक सुदीप इंदी(17) पिता गौतम भालुक चितरा थाना क्षेत्र की एक युवती से प्रेम करता था. मौका पाकर दोनों जिले से फरार हो गये थे. छानबीन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 1:04 AM

देवघर. चितरा थाना इलाके से तीन माह पूर्व फरार हुए प्रेमी-युगल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. सूत्रों से जानकारी के अनुसार जामताड़ा थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी युवक सुदीप इंदी(17) पिता गौतम भालुक चितरा थाना क्षेत्र की एक युवती से प्रेम करता था. मौका पाकर दोनों जिले से फरार हो गये थे. छानबीन के क्रम में पुलिस ने उन्हें मंगलवार को दूसरे जिले से हिरासत में लेकर आया है. मगर सुदीप की तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से पुलिस उसे इलाज के लिए बुधवार को सदर अस्पताल पहुंची. ऑन डयूटी चिकित्सक ने जांच के क्रम में पाया कि सुदीप सिवियर जोडिंस से पीडि़त है. उसे फौरन बेहतर इलाज की आवश्यकता है. इसलिए उसकी कई तरह की जांच आवश्यक है. पुलिस के लिए ये समस्या गले की हड्डी बन गयी है.

Next Article

Exit mobile version