कच्ची व जर्जर सड़क से आवाजाही करते हैं मगनासार व बेहरोकी के लोग

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह देवघर प्रखंड के केनमनकाठी पंचायत अंतर्गत मगनासार व बेहरोकी गांव के लोग आज भी सड़क सुविधा से वंचित है. वे जर्जर व कच्ची सड़क के सहारे गांव से जसीडीह तक आवाजाही करते हैं. ग्रामीण दशरथ यादव, रोहित यादव, बास्की गिरी, बिसुनदेव यादव, धनंजय गोस्वामी, शंभू यादव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 8:03 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह देवघर प्रखंड के केनमनकाठी पंचायत अंतर्गत मगनासार व बेहरोकी गांव के लोग आज भी सड़क सुविधा से वंचित है. वे जर्जर व कच्ची सड़क के सहारे गांव से जसीडीह तक आवाजाही करते हैं. ग्रामीण दशरथ यादव, रोहित यादव, बास्की गिरी, बिसुनदेव यादव, धनंजय गोस्वामी, शंभू यादव, संतोष यादव, भोला यादव, अजीत महतो आदि ने बताया कि केनमनकाठी पंचायत के मगनासार, बेहरोकी, पिलुवाही, भलसुंगिया आदि गांव देवघर जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है, लेकिन आज तक इन गांवों के ग्रामीणों को पक्की सड़क की सुविधा नहीं मिली है. सीमावर्ती क्षेत्र का बेहरोकी गांव (राही घाट) से लेकर कौआदह मोड़ तक की सड़क कच्ची व जर्जर है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विशेष कर बारिश के दिनों में यह सड़क जानलेवा बन जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बनाने की मांग मुखिया सहित प्रखंड के पदाधिकारी से की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.क्या कहते हैं मुखियाकेनमनकाठी पंचायत के मुखिया कोदो तुरी ने कहा कि बेहरोकी से कौआदह मोड़ तक की सड़क को वर्ष-2013-14 में ग्राम सभा में बनाने का निर्णय लेकर प्रखंड और जिला को अवगत कराया गया. लेकिन अब तक कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पुन: इन गांवों के लिए पक्की सड़क निर्माण का प्रस्ताव देवघर प्रख्ंाड व जिला को दंेगे.

Next Article

Exit mobile version