जमीन विवाद में एक ही परिवार के पांच लोग घायल
फोटो अजय में कैप्सन : इलाज के लिए सोनारायठाढ़ी से सदर अस्पताल पहुंचे घायल. – सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के जारा गांव में हुई घटना – फसल लगाने को लेकर हुआ विवाद संवाददाता, देवघर जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गुरूवार को एक पक्ष के (एक ही परिवार के) पांच लोग गंभीर […]
फोटो अजय में कैप्सन : इलाज के लिए सोनारायठाढ़ी से सदर अस्पताल पहुंचे घायल. – सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के जारा गांव में हुई घटना – फसल लगाने को लेकर हुआ विवाद संवाददाता, देवघर जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गुरूवार को एक पक्ष के (एक ही परिवार के) पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. यह घटना सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के जारा गांव में घटी. जब जमीन के एक छोटे से टुकड़े पर फसल लगाने की बात पर आपस में बकझक शुरू हो गयी. बात बिगड़ी तो लाठी-डंडा व रड निकल गया. इस घटना में एक पक्ष के हीरामन गोस्वामी(46), अरूणा देवी(40) जयंती देवी(20) पति फुलन गोस्वामी, शिया कुमारी(15) व पवन गोस्वामी(11) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के संबंध में हीरामन ने बताया कि वे पुरोहित का काम करते हैं. आज सुबह से वह घर से बाहर निकले हुए थे. इस बीच जब वे अपने घर लौटे तो उनके पड़ोसी हरिनंदन गोस्वामी, निरंजन गोस्वामी, लालजी, धनजी, परमेश्वर, टीकासर आदि ने घर में घुस कर लाठी,डंडा व रड से हमला बोल दिया. घटना में घर के पांच लोगों के हाथ-पैर, सिर, बदन व शरीर के अन्य जगहों पर चोट लगने से खून बहने लगा. घटना की जानकारी सोनारायठाढ़ी पुलिस को देने के बाद इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे. यहां इलाज के बाद वापस घर को लौट रहे हैं.