फोटो संजीव के फोल्डर में चार फोटो रिनेम है, सुभाष के फोल्डर में 336 : शहीद आश्रम रोड रिनेम है 347 : राउत नगर -पूजा को उमड़ी दरबार में भीड़-जय मां, मायेर जय से गूंजा शहर-सुबह विल्व वृक्ष की हुई पूजासंवाददाता, देवघरहार्द्रपीठ देवघर में चैती दुर्गा पूजा हर्षोल्लासपूर्वक की जा रही है. इस अवसर पर एक दर्जन से अधिक समितियों के तत्वावधान में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए भव्य पंडाल बनाया गया है. उसे आकर्षक लाइट से सजाया गया है. इससे पूरा शहर धार्मिक हो गया है. शहर में पंडा धर्मरक्षिणी सभा पंडित बीएन झा पथ बासंती मंडप, गोमुख गंगोत्री समाज, घड़ीदार मंडप, रघुनाथ रोड बासंती मंडप, सिमरगढ़ा बासंती मंडप, भूरभुरा मोड़ हृदयापीठ, हरलाजोड़ी बासंती मंडप, बिलासी बरगाछ काली मंडप, बिलासी सीडी द्वारी पथ दुर्गा मंडप, शहीद आश्रम श्री महावीर सेवक समाज, सार्वजनिक बासंती दुर्गा पूजा समिति राउत नगर आदि एक दर्जन जगहों में मां बासंती की पूजा धूमधाम से की जा रही है. इससे मां के रंग में सभी भक्त रंग गये हैं. जय मां, मायेर जय से पूजा मंडप गुंजायमान हो रहा है. सुबह होते ही भक्त ढोल-बाजे के साथ विल्व वृक्ष के निकट पहुंचे. वहां परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना कर मां की प्रतिमा को लाया गया. इसके साथ ही वेदी पर प्रतिमा विराजमान हुई. इससे दरबार में भक्तों की भीड़ लगने लगी. भक्त स्नानादि कर मां की प्राण-प्रतिष्ठा होने तक पूजा के लिए इंतजार करते रहे. प्राण-प्रतिष्ठा होते ही चरण स्पर्श के लिए भक्तों का तांता लग गया. भक्तगण कतारबद्ध होकर मां की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. इस अवसर पर कई जगहों पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया.
वेदी पर विराजमान हुई मां बासंती
फोटो संजीव के फोल्डर में चार फोटो रिनेम है, सुभाष के फोल्डर में 336 : शहीद आश्रम रोड रिनेम है 347 : राउत नगर -पूजा को उमड़ी दरबार में भीड़-जय मां, मायेर जय से गूंजा शहर-सुबह विल्व वृक्ष की हुई पूजासंवाददाता, देवघरहार्द्रपीठ देवघर में चैती दुर्गा पूजा हर्षोल्लासपूर्वक की जा रही है. इस अवसर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement