अमित की घातक गेंदबाजी से खूंटी की शानदार जीत
देवघर: अमित बारीक के शानदार प्रदर्शन से खूंटी टीम ने गिरिडीह को 104 रनों से पराजित कर दिया. अमित ने घातक गेंदबाजी करते हुए शानदार पांच विकेट झटके. उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जेसीए के तत्वावधान में देवघर जिला क्रिकेट संघ के सौजन्य से केके स्टेडियम में आयोजित अंतर जिला अंडर-14 […]
देवघर: अमित बारीक के शानदार प्रदर्शन से खूंटी टीम ने गिरिडीह को 104 रनों से पराजित कर दिया. अमित ने घातक गेंदबाजी करते हुए शानदार पांच विकेट झटके. उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जेसीए के तत्वावधान में देवघर जिला क्रिकेट संघ के सौजन्य से केके स्टेडियम में आयोजित अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट मैच में गिरिडीह ने टॉस जीत पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया.
खूंटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 179 रनों का लक्ष्य रखा. इसमें अभिषेक कुमार ने 55 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली, जबकि रोबिन ने दो चौके की मदद से 28 रन, तरुण सिंह ने 17 व अमित ने 13 रनों का योगदान दिया. गिरिडीह की ओर से गेंदबाजी करते हुए भानु सिन्हा ने 24 रन देकर तीन विकेट, कुमार अंकित ने 29 रन देकर दो विकेट, रोशन आर्यन ने 30 रन देकर दो विकेट व फुरकान अंसारी ने एक विकेट झटका. इसके जवाब में गिरिडीह की टीम 22 ओवर में सभी विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी. इसमें कुमार अंकित ने 36 गेंदों में 25 रन, कृष्णा ने 10 व भानु सिन्हा ने नौ रनों का योगदान दिया.
खूंटी के अमित बारीक ने 21 रन देकर पांच विकेट, अनीस ने तीन गेंदों में दो तथा विकास, रविकांत, निखिल ने एक-एक विकेट झटके. इफ्तिकार शेख व प्रमोद कुमार अंपायर, सौमित सामंता स्कोरर व साहिद अख्तर पर्यवेक्षक की भूमिका में थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा, नीरज कुमार सिन्हा, श्याम झा, संजय चटर्जी, पिंटू साह, शशि आदि उपस्थित थे.