नव निर्मित काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जल यात्रा

फोटो : काली मंदिर की प्राण प्रतिश्ठा को लेकर आयोजित जलयात्रा में षामिल श्रद्घालुसारठ बाजार बंदाजोरी पंचायत के तेलरिया में नवनिर्मित काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को अजय नदी घाट से भव्य जल यात्रा का आयोजन किया गया. आचार्य मृत्युंजय झा के द्वारा यजमान आलोक झा एवं उनकी धर्मपत्नी सुदामा देवी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 8:04 PM

फोटो : काली मंदिर की प्राण प्रतिश्ठा को लेकर आयोजित जलयात्रा में षामिल श्रद्घालुसारठ बाजार बंदाजोरी पंचायत के तेलरिया में नवनिर्मित काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को अजय नदी घाट से भव्य जल यात्रा का आयोजन किया गया. आचार्य मृत्युंजय झा के द्वारा यजमान आलोक झा एवं उनकी धर्मपत्नी सुदामा देवी को विधि विधान के साथ पूजा कराया गया. पूरे गांव का भ्रमण के बाद सभी नवनिर्मित काली मंदिर पहुंचे. मौके पर जनार्दन राय, विलोचन प्रसाद राय, कामदेव राय, वीरेंद्र प्रसाद राय, नित्यानंद राय, सुधीर राय, अनिल राय, विकेश कुमार राय, नकुल प्रसाद राय, उपमुखिया भूपाल राय, रंधीर राय, आदित्य राय, विजय राय, उमदानंद राय, दुर्गा राय, अविनाश राय, राजन राय, गौरांग राय, मनोज हाजरा, टिंकु राय, सुबास राय, शंभु राय, उदय राय, उपेंद्र राय, विपिन राय आदि थे.

Next Article

Exit mobile version