वासंतिक नवरात्र. अष्टमी तिथि पर महागौरी की पूजा-अर्चना करने उमड़े भक्त
फोटो संजीव में री नेम है. – शहर के दर्जनों स्थानों में हो रही दुर्गा पूजा- देवी मंडपों में डलिया चढ़ाने व मां के चरण स्पर्श के लिए लगा रहा तांताप्रतिनिधि, देवघरचैती नवरात्र के अवसर पर देवनगरी में दुर्गा पूजा की धूम है. शहर में दर्जनों जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर तांत्रिक […]
फोटो संजीव में री नेम है. – शहर के दर्जनों स्थानों में हो रही दुर्गा पूजा- देवी मंडपों में डलिया चढ़ाने व मां के चरण स्पर्श के लिए लगा रहा तांताप्रतिनिधि, देवघरचैती नवरात्र के अवसर पर देवनगरी में दुर्गा पूजा की धूम है. शहर में दर्जनों जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर तांत्रिक व वैदिक विधि से पूजा-अर्चना का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को महाअष्टमी तिथि पर मंडपों में पुजारी व आचार्य के द्वारा विधिपूर्वक महागौरी दुर्गा की पूजा की गयी. वहीं अहले सुबह से मंडपों में चरण स्पर्श के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. देवनगरी की सबसे प्राचीन मंडप मंदिर के पूरब द्वारा पर स्थित घड़ीदार मंडप में डलिया चढ़ाने के लिए कतार बुधराम साह चौक तक पहुंच गयी. शहर में मुख्य रुप से बंगला मंडप पंडा धर्मरक्षिणी की ओर से आयोजित बासंती मंडप, रघुनाथ रोड बासंती मंडप, सिमरगढ़ा मंडप, त्रिकुट पहाड़, हाथी पहाड़, हंसकूप आश्रम, गोमुख गंगोत्री समाज, हरलाजोड़ी सहित दर्जनों स्थलों पर मां की पूजा का आयोजन किया गया है. वहीं शनिवार को रामनवमी पर कुमारी पूजन के साथ मां दुर्गा की विशेष पूजा का आयोजन किया जायेगा.