किसान अब मशीन से हटायेंगे खरपतवार
मधुपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि प्रौद्यौगिकी सूचना केंद्र ‘आत्मा’ के सौजन्य से प्रखंड के किसानों के बीच गुरुवार को खरपतवार हटाने वाली मशीन कोनोवीडर का वितरण प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह व बीडीओ कपिल कुमार द्वारा वितरित किया गया. मौके पर प्रमुख ने कहा कि किसानों के लिए यह युक्ति खरपतवार को हटाने व नियंत्रण […]
मधुपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि प्रौद्यौगिकी सूचना केंद्र ‘आत्मा’ के सौजन्य से प्रखंड के किसानों के बीच गुरुवार को खरपतवार हटाने वाली मशीन कोनोवीडर का वितरण प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह व बीडीओ कपिल कुमार द्वारा वितरित किया गया. मौके पर प्रमुख ने कहा कि किसानों के लिए यह युक्ति खरपतवार को हटाने व नियंत्रण करने में काफी कारगर साबित होगी.
किसान इस मशीन के उपयोग से कम समय में अपनी खेती को पूरा कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि 80 किसानों के बीच कोनोवीडर मशीन वितरित की जानी है.
इस अवसर पर 17 किसानों को उक्त मशीन बांटी गयी. मौके पर किसान जियाउल अंसारी, राजीव कुमार सिंह, राम लाल मंडल, गोविंद यादव, बजरंगी राउत, जगदीश मंडल, मदन राय, बनवारी प्रसाद यादव, जैबुन निशा, समीना बीबी, हमीद, मिथिलेश सिंह, इसलाम, मोती लाल, कुर्बान, विमल मरांडी, भरत राय आदि किसानों के बीच कोनोवीडर मशीन बांटी गयी. वितरण कार्यक्रम में बीसीओ राजीव रंजन, बीटीएम सिद्धार्थ शंकर यादव आदि मौजूद थे.