भादो आते ही हटने लगे दुकानदार

देवघर: 21 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा के साथ ही श्रावणी मेला समाप्त हो गया. इसके साथ ही शहर के शिक्षा सभा मोड़, बड़ा बाजार,आजाद चौक, टावर चौक, लक्ष्मीपुर चौक, शिवगंगा व मानसरोवर आदि के समीप अस्थायी रूप से लगी दुकानें बंद होनी शुरू हो गयी है. जबकि 22 जुलाई से देवघर में भादो मेले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 8:20 AM

देवघर: 21 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा के साथ ही श्रावणी मेला समाप्त हो गया. इसके साथ ही शहर के शिक्षा सभा मोड़, बड़ा बाजार,आजाद चौक, टावर चौक, लक्ष्मीपुर चौक, शिवगंगा व मानसरोवर आदि के समीप अस्थायी रूप से लगी दुकानें बंद होनी शुरू हो गयी है. जबकि 22 जुलाई से देवघर में भादो मेले की शुरुआत हो गयी है. शहर में भादो मेले की अपनी पहचान व विशिष्टता है.

इस मेले में शामिल होने के लिए दूर-दराज से लोग बाबाधाम पहुंचते हैं. बावजूद इसके श्रावणी मेले के दौरान कम संख्या में कांवरियों के यहां आने से दुकानदारों को अच्छा-खासा घाटा उठाना पड़ा है.

इस भय के कारण दुकानदार भादो मेले में कोई रिस्क नहीं चाह रहे हैं. यही वजह है कि भादो मेला शुरू होने के बावजूद दुकानदार अपने समानों की पैकिंग शुरू कर दिये हैं. इसके कारण शहर खाली-खाली नजर आ रहा है. रात में स्थिति और भी विकट हो जा रही है. जब अचानक से सारे दुकानों के पैकअप हो जाने से सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है.

Next Article

Exit mobile version