सीआइडी की माथापच्ची जारी

देवघर: जसीडीह थानांतर्गत पुलिस लाइन में डबल मर्डर मिस्ट्री (रोशनी व रश्मि रेप-हत्याकांड) में सीआइडी की माथापच्ची जारी है. इस मामले में अब तक सीआइडी अधिकारी किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. मामले में अनुसंधान अब लगता है कि ठहर चुका है. उधर सूत्रों की मानें तो कांड के आइओ को सीआइडी आइजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 8:20 AM

देवघर: जसीडीह थानांतर्गत पुलिस लाइन में डबल मर्डर मिस्ट्री (रोशनी व रश्मि रेप-हत्याकांड) में सीआइडी की माथापच्ची जारी है. इस मामले में अब तक सीआइडी अधिकारी किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है.

मामले में अनुसंधान अब लगता है कि ठहर चुका है. उधर सूत्रों की मानें तो कांड के आइओ को सीआइडी आइजी के सुपरविजन रिपोर्ट का इंतजार है. इस मामले में सीआइडी के एडीजीपी ने भी जायजा लिया था. वहीं सूबे के डीजीपी व राज्यपाल के सलाहकार भी मामले का जायजा लेने पहुंचे थे.

घटना के विरोध में सड़क से लेकर संसद तक हंगामा हुआ था. मामले में एक पुलिसकर्मी सहित एक पुलिस कर्मी के भतीजे को भी जेल भेजा गया है. वहीं कांड की उच्चस्तरीय जांच के लिये भी सरकार द्वारा सीबीआइ को लिखा गया है. परिजनों ने न्याय दिलाने के लिये हाइकोर्ट में रिट भी किया है. परिजनों के रिट पर 25 को सुनवाई की भी संभावना है.

Next Article

Exit mobile version