मोहनपुर में वृद्ध की गला रेतकर हत्या
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा गोबराटील्हा गांव निवासी 61 वर्षीय रामू राउत की हत्या कर हत्यारों ने शव को दुमका रोड के किनारे सिरसा पुजहर टोला स्थित बधियाबांध के समीप खेत में फेंक दिया. गुरुवार की सुबह लाश को देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी. रामू की हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा गोबराटील्हा गांव निवासी 61 वर्षीय रामू राउत की हत्या कर हत्यारों ने शव को दुमका रोड के किनारे सिरसा पुजहर टोला स्थित बधियाबांध के समीप खेत में फेंक दिया. गुरुवार की सुबह लाश को देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी. रामू की हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर की गयी है. हत्यारों ने रामू का प्राइवेट पार्ट भी काट कर अलग कर दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग पर देवघर-दुमका रोड को शव के साथ जाम कर दिया. करीब ढाई घंटे की जाम से दोनों तरफ से वाहनों की कतार दो-दो किलोमीटर तक पहुंच गयी थी. इससे बासुकिनाथ जाने वाले कांवरिया वाहन जाम में फंस गये. ग्रामीण मुआवजे के साथ-साथ जाम स्थल पर वरीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि को बुलाने की मांग कर रहे थे.
ग्रामीणों ने हंगामा किया : एक घंटे तक जाम स्थल पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने हंगामा भी किया. सूचना मिलते ही बीडीओ पारितोष ठाकुर, थाना प्रभारी बिरजू गंझू सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों से जाम हटाने का आग्रह किया किंतु वे लोग मानने को तैयार नहीं थे. बाद में जिला परिषद चेयरमैन किरण कुमारी, जिप सदस्य दिलीप ठाकुर, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी व सदर इंस्पेक्टर आरके सिंह भी पहुंचे. ग्रामीणों को समझा कर जाम हटवाया गया. मृतक परिवार को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी. विधवा को पेंशन व इंदिरा आवास देने का आश्वासन भी दिया गया. इसके बाद पुलिस ने शव बरामद की.
शराब पीने में हुई हत्या, मामला दर्ज : रामू के पुत्र श्रवण राउत के बयान पर सिरसा पुजहर टोला निवासी भोला पूजहर समेत अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी मोहनपुर थाने में दर्ज हुई. श्रवण के अनुसार उनके पिता रामू राउत त्रिकुट पहाड़ पर जड़ी-बूटी बेचने का काम करते थे. रोज रात नौ-दस बजे वह घर आने से पहले पुजहरटोला में भोला पुजहर के घर शराब पीने जाते थे.
बुधवार को रात 10 बजे तक घर नहीं आने पर पुत्र ने बसडीहा चौक पर खोजबीन, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सुबह में पिता की लाश पड़ी होने की सूचना मिली. पुत्र श्रवण ने संदेह जताया है कि बुधवार रात को भोला पुजहर व उनके साथियों ने मिलकर उनके पिता को शराब पिलाने के बाद हत्या कर दी व साक्ष्य छिपाने के इरादे से लाख खेत में फेंक दिया. पुलिस भोला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने घटना स्थल से एक लाल गमछा, गांजा का चिलम व बैनर का फीता बरामद किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.