मंडल कारा पहुंचे उपमहापौर, दिये चार डस्टबीन
फोटो 0463 सुभाष के फोल्डर में मंडल कारा अधीक्षक आशुतोष कुमार को डस्टबिन देते उपमहापौर संजयानंद झादेवघर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर उपमहापौर संजयानंद झा ने मंडल कारा में चार डस्टबीन दिया. शुक्रवार को वे कारा पहुंचे और काराधीक्षक आशुतोष कुमार व जेलर अश्विनी कुमार […]
फोटो 0463 सुभाष के फोल्डर में मंडल कारा अधीक्षक आशुतोष कुमार को डस्टबिन देते उपमहापौर संजयानंद झादेवघर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर उपमहापौर संजयानंद झा ने मंडल कारा में चार डस्टबीन दिया. शुक्रवार को वे कारा पहुंचे और काराधीक्षक आशुतोष कुमार व जेलर अश्विनी कुमार तिवारी को नया डस्टबीन प्रदान किया. उन्होंने कहा कि डस्टबीन में बंदी एक जगह सभी कचरा एकत्रित करेंगे. इससे कारा परिसर में स्वच्छता बरकरार रहेगी. इस डस्टबीन से कचरा बाहर में निगम के डस्टबीन में डाला जायेगा.